द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मधेपुरा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस एक युवती का शव जांच के लिए कब्र से बाहर निकालने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार, जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ कथित छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद SP के निर्देश पर युवती के साथ कथित छेड़खानी करने वाले एक रिश्तेदार को हिरासत में लिया गया है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
फॉरेंसिक टीम कर रही जांच
बताया जा रहा है कि इस मामले में मृतका के घर से कई अहम साक्ष्य जुटाए गए हैं। मंगलवार को SSP प्रवेंद्र भारती और जिला मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट के प्रभारी पवन कुमार प्रजापति ने मृतका के घर पहुंचकर घटना की जांच की। इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने मृतका के परिवारवालों से भी पूछताछ की। जानकारी मिली की वायरल वीडियो के आधार पर थानाध्यक्ष रोशन कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रहे लाही के रहने वाले युवक मो ऐनुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।कब्र से बाहर निकाला जाएगा शव
इसी बीच पुलिस ने बताया कि मृतका का शव कब्र से बाहर निकालने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो सकती है। इसके लिए प्रशासन ने अदालत से अनुमति ले ली है। इस काम को पुलिस की मौजूदगी में किया जाएगा। हालांकि, इसके लिए अभी समय निर्धारित नहीं हुआ है।
SP ने क्या बताया
घटना के संबंध में SP संदीप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद युवती की संदिग्ध मौत की जानकारी सामने मिली। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की गई। जांच में जानकारी मिली कि घटना शंकरपुर थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इसके बाद पुलिस ने मृतका के रिश्तेदार को हिरासत में लिया। फिर उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि, मृतका के परिवारवाले मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे मामला और भी संदिग्ध बन गया है। पुलिस की गहन जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।